चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर पर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

    Earthquake In Chile Argentina Border: चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता बताई जा रही है. आज सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके लगे.

    चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर पर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
    earthquake tremors felt on Chile Argentina border | ANI

    सैंटियागो : चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता बताई जा रही है. आज सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके लगे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप की गहराई 115 किलोमीटर थी.

    भारतीय नोडल एजेंसी ने एक्स पर किया पोस्ट

    एक्स पर एक पोस्ट में, भारतीय नोडल एजेंसी ने कहा, "एम का ईक्यू: 7.1, दिनांक: 19/07/2024 07:20:47 IST, अक्षांश: 23.06 एस, देशांतर: 67.78 डब्ल्यू, गहराई: 115 किमी, स्थान: चिली-अर्जेंटीना सीमा क्षेत्र."

    इस क्षेत्र में भूकंप के झटके सुबह 7.20 बजे IST के आसपास महसूस किए गए. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

    यह भी पढ़े : लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जिम टेसलेट ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

    भारत