लखनऊ के गोमतीनगर में मनाया गया पृथ्वी दिवस- जल, जंगल, जमीन बचाने पर बढ़ाई जागरूकता

    Earth Day 2024: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमतिनगर स्थित होटल लिनियेज में पृथ्वी दिवस मनाया गया. वहीं इस मौके पर सम्मेलन में कई दिग्गज और मीडिकर्मी भी मौजूद रहे.

    Earth Day 2024 celebrated in lucknow hindi news
    Dr Heera Lal ( IAS)

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी/परियोजना द्वारा 22 अप्रैल, 2024 को पृथ्वी दिवस-2024 सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन के पीछे का मकसद ‘’प्लैनेट बनाम जल, जंगल, जमीन का बचाव करना है, लखनऊ के गोमतीनगर स्थित होटल लिनियेज में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. 

    कार्यक्रम में की इन दिग्गजों ने की शिरकत

    आपको बता दें कि इस अर्थ-डे सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों के पर्यावरणविद, शिक्षाविद, पदमश्री पुरस्कार विजेता, मीडियाकर्मी, सोशल मीडिया से जुडे हुए विभिन्न संगठन उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे अधिकारी, स्वंय सहायता समूह, जल एवं जल से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि भाग लेंगे, जो पर्यावरण के प्रति विचारों के आदान-प्रदान से समाज को जागरूक करने का प्रयास करेंगे.

    इस फाउंडेशन ने किया सम्मेलन का आयोजन

    इस सम्मेलन का आयोजन आगा खान फाउंडेशन, वाटरएड, एक्शनएड, सिटी मॉनटेसरी स्कूल सोसाइटी, विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन और इरिगेशन एसोसिशन ऑफ इंडिया जैसे प्रतिष्ठित संगठन द्वारा किया जायेगा तथा इसका समन्वय उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी / परियोजना द्वारा किया जायेगा.

    सम्मेलन में होंगे कई महत्वपूर्ण सत्र

    इस सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण सत्र होने वाले हैं. इनमें प्रत्येक सत्र में एक प्रशासनिक अधिकारी, प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के एडिटर, पदमश्री पुरस्कार विजेता, सम्मानित समाजसेवी, स्वंय सहायता समूहों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद, पर्यावरणविद आदि भाग लेंगे, जिनमें मुख्य रूप से प्लैनेट बनाम प्लास्टिक, जल जंगल जमीन जैसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय विषयों पर चर्चाएं की जायेंगी.

    डॉ हीरा लाल ने बताई अर्थ डे की अहमियत  

    कार्यक्रम के संरक्षक डॉ हीरा लाल, विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग एवं अध्यक्ष एवं प्रशासक, शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी / परियोजना ने कहा कि पृथ्वी  दिवस भावी पीढ़ियों के लिए पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.

    आज मनाया जा रहा 54वां पृथ्वी दिवस

    22 अप्रैल 2024 को हम 54 वां पृथ्वी दिवस मनाएंगे. चर्चा में उपस्थित प्रतिष्ठित अतिथियों एवं मीडियाकर्मियों के सहयोग से पृथ्वी को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा इस सम्मेलन में हुई.

    दिनभर चले इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दीपक कुमार (आईएएस), अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह और वित्त, उत्तर प्रदेश सरकार, संजय आर भूसरेडड़ी, अध्यक्ष यूपी-रेरा अरूण सिन्हा, (सेवानिवृत्त आईएएस), पूर्व अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार, पदमश्री सुधा सिंह (रायबरेली) पदमश्री राम सरन वर्मा (बाराबंकी), पदमश्री बाबूलाल दहिया (सतना), डॉ. असद उमर, निदेशक, वॉश, आगा खान फाउंडेशन, प्रोफेसर गीता गांधी किंगडम, अध्यक्ष सिटी मॉटेसरी स्कूल सोसाइटी, संदीप चाचरा, कार्यकारी निदेशक, एक्शन इंडिया आदि शामिल हुए.

    इसके अलावा ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी / परियोजना के समस्त कार्यालयों में जिला स्तरीय गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इन गोष्ठी में विभाग के अधिकारी, पर्यावरणविद्, नीति निर्माता और पत्रकारों ने भाग लिया.

    भारत