Dry Day November देश के कुछ राज्यों में विभिन्न कारणों से आगामी एक पखवाड़े के दौरान तीन दिन ड्राईडे (Dry day 2023) रहेगा. इस दौरान इन राज्यों में शराब बेचने और खरीदने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन करने पर जुर्माना और जेल या फिर दोनों की सजा का प्रावधान है. यहां तक लाइसेंस कैंसिल करने का भी प्रावधान है.
Delhi Dry Day 19 November छठ पूजा के मद्देनजर दिल्ली सरकार के उत्पाद शुल्क आयुक्त ने भी आगामी 19 नवंबर को ड्राई डे करने की घोषणा की है. ऐसे में इस आदेश के बाद रविवार को शराब की दुकानें बंद रहेंगी और इसका उल्लंन करना लोगों को महंगा पड़ेगा. बता दें कि दिल्ली सरकार पहले भी छठ पर्व पर ड्राई डे का ऐलान करती रही है. छठ पर दिल्ली में छुट्टी की शुरुआत भी शीला दीक्षित ने की थी. इस बार ड्राईडे की मांग कांग्रेस की ओर से कई थी.
बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में छठ का त्योहार पूरे श्रद्धा, आस्था और विश्वास के साथ मनाया जाता है. यहां पर बता दें कि कांग्रेस ने ही अरविंद केजरीवाल सरकार से 19 नवंबर को छठ पर्व पर ड्राईडे घोषित करने की मांग की थी.
Rajasthan Dry Day 25 November आगामी 25 नवंबर को राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, ऐसे में पूरे राज्य में इस दिन ड्राईडे रहेगा, जबकि तेलंगाना (Telangana Dry day 2023) में 30 नवंबर को मतदान के कारण न केवल स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा, बल्कि ड्राईडे भी रहेगा. राज्य में न तो शराब की दुकानें खुलेंगीं और न ही शराब बेची जा सकेंगी.
यहां पर बता दें कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश-दुनिया में भी त्योहारों के अलावा चुनाव के दिनों को ड्राई डे घोषित किया जाता है. इस दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.