पुलिस को कॉल कर कहा- गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा है, जांच बाद एयरपोर्ट कर्मचारी गिरफ्तार

    शाम 04:45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक कॉल आई और कहा गया कि एयरपोर्ट पर बम है और कॉल काट दी. चूंकि हवाई अड्डा तटीय राज्य में है, इसलिए सूचना को गंभीरता से लिया गया.

    पुलिस को कॉल कर कहा- गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा है, जांच बाद एयरपोर्ट कर्मचारी गिरफ्तार

    मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गोवा के कर्मचारी ने शनिवार (29 जुलाई) शाम को एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस मामले में मामले की जांच के बाद उक्त सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. खबर मिलते ही पुलिस ने तुरंत अलर्ट जारी कर दिया था. बाद में पता चला कि कर्मचारी ने नशे की हालत में फोन किया था. जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. वहीं, जिस फोन से कॉल की गई थी, उक्त फोन व सिम कार्ड बरामद कर लिया है. 

    शनिवार को शाम किया गया था कॉल 

    गोवा एसपी निधिन वाल्सन ने कहा- शाम 04:45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक कॉल आई और कहा गया कि एयरपोर्ट पर बम है और कॉल काट दी. चूंकि हवाई अड्डा तटीय राज्य में है, इसलिए सूचना को गंभीरता से लिया गया. मोपा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और डाबोलिम हवाई अड्डे पर नियंत्रण कक्ष को सतर्क कर दिया गया. बाद में पता चला कि एयरपोर्ट पर बम की सूचना झूठी थी.

    शराब के नशे में था आरोपी 

    मिली जानकारी के अनुसार झूठी सूचना देने वाले कर्मचारी की तलाश करने पर पता चला कि कर्मचारी का नाम कुंदन कुमार है और वह मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम करता है. आरोपी कुंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बिहार का रहने वाला है और उसने शराब के नशे में झूठी फोन कॉल की थी. आरोपी के खिलाफ धमकी देने और जनता के बीच डर पैदा करने के आरोप में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.