नशे में धुत्त व्यक्ति ने फ्लाइट में मां-बेटी से छेड़छाड़, क्रू मेंबर्स ने नहीं की मदद तो ठोका 16 करोड़ का दावा

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जुलाई को 9 घंटे की इस फ्लाइट में एक यात्री ने करीब 10 वोडका और एक ग्लास वाइन पी ली. मामले की शिकायत में कहा गया है कि फ्लाइट अटेंडेंट लगातार आरोपी को शराब परोस रहे थे, जबकि वह नशे में था.

    नशे में धुत्त व्यक्ति ने फ्लाइट में मां-बेटी से छेड़छाड़, क्रू मेंबर्स ने नहीं की मदद तो ठोका 16 करोड़ का दावा

    न्यूयॉर्क सिटी से एथेंस जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में नशे में धुत्त एक यात्री ने 16 वर्षीय लड़की और उसकी मां के साथ छेड़छाड़ कर दी. मगर हैरानी की बात यह है कि फ्लाइट क्रू मेंबर्स ने महिलाओं की मदद तक नहीं की. इतना ही नहीं, उतरने के बाद भी आरोपी को बिना किसी अधिकारी या पुलिस को सूचित किए जाने दिया गया. अब पीड़ित परिवार ने एयरलाइन के खिलाफ करीब 16.5 करोड़ का केस दर्ज कराया है.

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जुलाई को 9 घंटे की इस फ्लाइट में एक यात्री ने करीब 10 वोडका और एक ग्लास वाइन पी ली. मामले की शिकायत में कहा गया है कि फ्लाइट अटेंडेंट लगातार आरोपी को शराब परोस रहे थे, जबकि वह नशे में था. इसके बाद उसने मां-बेटी से छेड़छाड़ शुरू कर दी. 

    आरोपी पूछ रहा था युवती का नाम व पता 

    पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में लगातार मां-बेटी पर चिल्ला रहा था. बार-बार विरोध के बाद भी फ्लाइट क्रू ने आरोपी की हरकतों को नजरअंदाज कर दिया. आरोपी उससे लगातार उसके घर का पता और अन्य जानकारी मांग रहा था. इसके साथ ही वह लड़की को डराने-धमकाने की भी कोशिश कर रहा था. तब उसकी मां ने आरोपी को बताया कि वह बहुत छोटी है और उसने उससे बात करने से इनकार कर दिया, लेकिन उस आदमी ने उसकी एक न सुनी और उस पर भी चिल्लाना शुरू कर दिया. मां ने कई बार सीट बदलने के लिए भी कहा, लेकिन क्रू ने इस पर भी ध्यान नहीं दिया.

    कंपनी में मां बेटी को ऑफर की मुफ्ट टिकट 

    फ्लाइट के उतरने के बाद डेल्टा ने मां-बेटी से माफी मांगी और उन्हें 5,000 मुफ्त टिकट देने की पेशकश की. पीड़ितों के वकीलों ने कहा कि फ्लाइट में जो हुआ उसे रोका जा सकता था. डेल्टा कंपनी ने फॉक्स न्यूज को बताया- हमारी उड़ानों में किसी भी तरह के दुर्व्यवहार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है. हम अपने यात्रियों का पूरा ख्याल रखते हैं और उनकी सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है. हम मामले की जांच कराएंगे.'