डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से मिला डिस्चार्ज, अमेरिका में रैली के दौरान हुई थी गोलीबारी, खतरे से बाहर हालत

    अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति के चुनाव का माहौल जारी है. ऐसे में जमकर प्रचार प्रसार जारी है. इसी चुनावी प्रचार और प्रसार के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां चली. इस गोलीबारी में उनकी जान बाल बाल बची है.

    डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से मिला डिस्चार्ज, खतरे से बाहर है अब हालत, रैली के दौरान हुई थी गोलीबारी
    डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से मिला डिस्चार्ज, खतरे से बाहर है अब हालत, रैली के दौरान हुई थी गोलीबारी- फोटोः सोशल मीडिया

    अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति के चुनाव का माहौल जारी है. ऐसे में जमकर प्रचार प्रसार जारी है. इसी चुनावी प्रचार और प्रसार के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां चली. इस गोलीबारी में उनकी जान बाल बाल बची है. वहीं अब इस मामले पर ताजा जानतारी सामने आई है.

    अस्पताल से मिला डिस्चार्ज

    बता दें कि घटना में ट्रंप के दाहिने कान पर चोट आई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ताजा जानकारी के अनुकार ट्रंप की हालत अब बिल्कुल ठीक है. जिसके कारण उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है.

    राष्ट्रपति ने की कड़ी निंदा

    वहीं इस मामले पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि मुझे रैली के दौरान हुई गोलीबारी की जानकारी मिली. मैं यह सुनकर काफी खुश हूं कि ट्रंप सुरक्षित हैं. राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि मैं उनके और परिवार रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.  उन्होंने आगे कहा कि  मैंने डोनाल्ड से संपर्क करने की कोशिश की है, वे अपने डॉक्टरों के साथ हैं और ठीक हैं. अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते. मैं सीक्रेट सर्विस और राज्य एजेंसियों सहित सभी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मूल बात यह है कि ट्रंप की रैली बिना किसी समस्या के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जानी चाहिए थी.  सभी को इसकी निंदा करनी चाहि

     यह भी पढ़े: चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां, बाल-बाल बची जान, घटना का वीडियो वायरल