क्या दक्षिण में हिंदुत्व का चेहरा बनना चाहते हैं पवन कल्याण?

    Does Pawan Kalyan want to become the face of Hindutva in the South

     

    देश को दो राज्यों के उपमुख्यमंत्री सनानत को लेकर आमने सामने हैं. तिरुपति लड्डू विवाद से भड़की सियासी आग फैलती जा रही है. इसके केंद्र में हैं आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण जिन्होंने बेहद आक्रामक तरीके से सनातन की रक्षा करने का प्रण लिया है. पवन कल्याण ने कल तिरुपति में कहा कि मैं सनातनी हिंदू हूं और मुझे इसपर गर्व है. सनानत की रक्षा में अगर मेरे प्राण भी चले जाएं तो अफ़सोस नहीं होगा. उन्होंने तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन को भी ओपन चैलेंज कर दिया और कहा कि जो सनातन की तुलना डेंगू मलेरिया से करते हैं और सनातन को खत्म करने की बात करते हैं उनका ख़ुद ही सर्वनाश हो जाएगा. इसका जवाब उदयनिधि ने सिर्फ़ चार शब्दों के ज़रिये दिया और कहा LET's WAIT & WATCH.

    भारत