Dheeraj Kumar Passed Away: फिल्म और टेलीविजन जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्हें 14 जुलाई को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है.
लंबे समय से थे अस्वस्थ, वेंटिलेटर पर रखा गया था
धीरज कुमार को निमोनिया का संक्रमण हो गया था, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. शुरुआत में उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम ने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि, “धीरज जी डॉक्टरों की निगरानी में हैं, हम उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.” हालांकि, अब उनका इस दुनिया से यूं चले जाना फिल्मी दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति है.
एक्टिंग से प्रोडक्शन तक का सफर
धीरज कुमार ने 1965 में बॉलीवुड में कदम रखा और 70-80 के दशक में उन्होंने अपनी पहचान बतौर अभिनेता बनाई. उन्होंने ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय किया और कई पंजाबी फिल्मों में भी नजर आए. बाद में उन्होंने कैमरे के पीछे काम करने का फैसला लिया और एक सफल निर्माता के रूप में खुद को स्थापित किया. उन्होंने क्रिएटिव आई नाम से प्रोडक्शन हाउस की नींव रखी, जिसके बैनर तले कई चर्चित टीवी शोज बने.
टीवी की दुनिया में बड़ा नाम
धीरज कुमार का टेलीविज़न में योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा है. उन्होंने ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’, ‘मायका’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘मिले जब हम तुम’ और ‘कहाँ गए वो लोग’ जैसे 35 से अधिक टीवी धारावाहिकों का निर्माण किया. उनका धार्मिक और पारिवारिक धारावाहिकों की ओर विशेष झुकाव था, जिससे उन्होंने भारतीय दर्शकों के बीच एक गहरी पकड़ बनाई.
इंडस्ट्री में शोक की लहर
धीरज कुमार के निधन की खबर फैलते ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. कई कलाकारों, निर्देशकों और निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके साथ बिताए पलों को याद किया.उनकी सादगी, समर्पण और काम के प्रति लगाव हमेशा याद किया जाएगा. धीरज कुमार उन चंद शख्सियतों में से थे, जिन्होंने एक्टिंग से लेकर प्रोडक्शन तक हर क्षेत्र में खुद को साबित किया.
यह भी पढ़ें: पक्का हो गया रिश्ता? रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ फिर नजर आईं कृति सेनन; वायरल फोटो देख लोगों ने कर दिया ये सवाल