DGCA ने Indigo Airlines को लगाया 30 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है मामला

    विशेष ऑडिट में एयरलाइन के संचालन, प्रशिक्षण, इंजीनियरिंग और उड़ान डेटा प्रबंधन कार्यक्रमों के दस्तावेज़ीकरण और प्रक्रियाओं की समीक्षा भी की. विमान नियामक डीजीसीए ने कहा कि संचालन, प्रशिक्षण प्रक्रियाओं और इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं से संबंधित दस्तावेज़ में कुछ कमियां थीं.

    DGCA ने Indigo Airlines को लगाया 30 लाख का जुर्माना,  जानिए क्या है मामला

    DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने इंडिगो एयरलाइन्स को 30 लाख का जुर्माना लगाया है. शुक्रवार को लगाया गया जुर्माना एयरलाइन पर उन गलतियों की वजह से लगाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइन्स ने छह माह में एयरबस ए321 विमान चार बार टेल स्ट्राइक का शिकार हुआ है. डीजीसीए चीफ विक्रम देव दत्त ने सारे मामले में स्पेशल ऑडिट के आदेश भी दिए हैं. 

    कारण बताओ नोटिस भी जारी 

    बता दें कि विशेष ऑडिट में एयरलाइन के संचालन, प्रशिक्षण, इंजीनियरिंग और उड़ान डेटा प्रबंधन कार्यक्रमों के दस्तावेज़ीकरण और प्रक्रियाओं की समीक्षा भी की. विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि संचालन, प्रशिक्षण प्रक्रियाओं और इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं से संबंधित दस्तावेज़ में कुछ कमियां थीं. इसके बाद डीजीसीए ने इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. 

    30 लाख का लगाया गया जुर्माना

    डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने कहा- एयरलाइन के जवाब की कई तरह से जांच की गई और यह संतोषजनक नहीं पाया गया. इसके बाद हमने इंडिगो पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. उन्हें डीजीसीए और मूल उपकरण निर्माताओं के दिशानिर्देशों के अनुसार अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में सुधार करने का निर्देश दिया गया हैं. 

    टेल स्ट्राइक क्या है?

    जब टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान विमान का पिछला हिस्सा जमीन या किसी अन्य स्थिर वस्तु से टकराता है, तो इसे टेल स्ट्राइक कहा जाता है. एविएशन वेबसाइट स्काईब्रारी के मुताबिक, ज्यादातर टेल स्ट्राइक लैंडिंग के दौरान होते हैं. पूंछ पर प्रहार अक्सर मानवीय भूल के कारण होता है. हालांकि, तेज़ हवाएँ जैसे पर्यावरणीय कारक इसके लिए ज़िम्मेदार हो सकते हैं.