चंडीगढ़: लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते दिल्ली में स्कूल बंद होने के बाद अब हरियाणा के तीन जिलों में भी स्कूल बंद करने के लिए सरकार की ओर से निर्देश जारी किया गया है. फरीदाबाद, झज्जर और गुरुग्राम में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. हरियाणा के कुछ अन्य जिलों में भी स्कूल को बंद किया जा सकता है. इसमें राजधानी दिल्ली के आस-पास के जिले शामिल हैं. जिला प्रशासन की ओर से नर्सरी से प्राइमरी तक के स्कूलों को बंद किया गया है. गुरुग्राम और फरीदाबाद में वहां के उपायुक्त ने आदेश जारी किया है. जिसमें दिल्ली में बढ़े प्रदूषण का हवाला दिया गया है और ग्रैप लागू करने की बात कही गई है. इन सभी जिलों में 12 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे.
स्कूल शिक्षा निदेशालय, हरियाणा ने NCR में आने वाले राज्य के सभी जिलों के डीसी को पत्र भेजा था. इसमें हिदायत दी गई है कि जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक को ध्यान में रख कर ही डीसी अपने जिले में स्कूल बंद करने या खोलने का निर्णय लें. दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम की हवा भी बहुत जहरीली हो चुकी है. इन दोनों जिलों में ग्रैप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में कूड़ा जलाने पर रोक लगाने के लिए धारा 144 भी लगाई गई है. जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम भी इस पर नजर रख रही है.
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नर्सरी से प्राइमरी तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने करनाल, सोनीपत, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी, भिवानी, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, पलवल और नूंह जिलों के डीसी को पत्र भेजा गया है.
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नक्सली सक्रिय; आईईडी ब्लास्ट में BSF जवान सहित दो मतदान कर्मी घायल