नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. इस बार एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा में कुल 1,55,24,858 मतदाता है. जिसमें 83 लाख पुरुष और 71 लाख महिला मतदाता शामिल हैं.