छठ 2023 त्योहार देश-दुनिया में मनाया जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में भी यह त्योहार पूरी श्रद्धा और आस्था के मनाया जाता है. इस बीच छठ पर दिल्ली के घाटों पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. भीड़ को नियंत्रित करने के साथ लोगों को भी असुविधा से बचाने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ कई घाटों के आसपास रूट डायवर्जन भी किया गया है.
दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा एडवाइजरी के मुताबिक, शहर में 1000 के आसपास घाट बने हैं. इनके आसपास 19 नवंबर की दोपहर और 20 नवंबर की सुबह यातायात प्रभावित होने की संभावना है. ऐसे में कई जगहों पर रूट डायवर्ट किया गया है.
दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि छठ के चलते किए गए रूट डायवर्जन के चलते सार्वजनिक परिवहन को तरहजीह को. मेट्रो और दिल्ली परिवहन निगम की बसों का इस्तेमाल करें.
चार दिवसीय छठ महापर्व की कड़ी में तीसरा दिन संध्या अर्घ्य का होता है. इस दिन छठ पर्व की मुख्य पूजा होती है. त्योहार मनाने के क्रम में इस श्रद्धालु अपने परिवार के साथ छठ घाट पर आते हैं. इसके बाद डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. छठ पूजा का संध्या अर्घ्य इस बार 19 नवंबर (रविवार) को दिया जाएगा. यहां पर बता दें कि रविवार को सूर्यास्त शाम 5 बजकर 26 मिनट पर होगा.