Delhi School Reopen: दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, गाइइलाइन्स हुई जारी; पैरेंट्स ध्यान में रखें 5 बातें

नई दिल्ली, भारत24 डिजिटल डेस्क:  देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (air quality index)  में थोड़ी कमी आई है. इसके बाद दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार (20 नवंबर) से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. उच्च अधिकारियों के अनुसार, करीब एक पखवाड़े की छुट्टी के चलते छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. यह अलग बात है कि ऑनलाइन क्लासेज चल रही थी, लेकिन ऑफलाइन क्लासेज अधिक प्रभावी होती हैं. ऐसे में वायु प्रदूषण से हल्की राहत मिलने के बाद दिल्ली सरकारर ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. इस दौरान गाइडलाइन्स भी जारी की गई है.  

शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने जारी आदेश में कहा है कि सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल सोमवार से खुलेंगे. प्री-स्कूल से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं फिर से शुरू होगी और पढ़ाई को सिलसिला छुट्टी के बाद फिर शुरू होगा. बता दें कि वायु प्रदूषण के चलते पिछले काफी समय से स्कूलों में अवकाश चल रहा है. बाद में दिवाली के बाद भी छुट्टियों को बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार ने विंटर वेकेशन घोषित कर दिया था. कुल मिलाकर दिल्ली के सभी स्कूलों में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक विंटर ब्रेक रखा गया. 

ये होगी गाइडलाइन्स

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, स्कूल खुलेंगे और पढ़ाई भी होगी, लेकिन इस दौरान कई तरह के आयोजन नहीं हो सकेंगे. आदेश के तहत अगले एक सप्ताह तक आउटडोर खेल गतिविधियां नहीं हो सकेंगी. इसके साथ ही सुबह की सभाएं भी आयोजित नहीं होंगीं. 
 

भारत24 सलाह

  1. छात्र-छात्राएं स्कूल में होने के दौरान भी मास्क लगाएं.
  2. सर्जिकल मास्क के जगह एन-95 मास्क लगाने को प्राथमिकता दें. 
  3. गर्म पानी का सेवन और सामान्य दिनों की तुलना में वर्तमान में अधिक पानी पीएं.
  4. अस्थमा की दिक्कत है तो इनहेलर अनिवार्य रूप से स्कूल बैग में रखें. पैरेंट्स को भी चाहिए कि वे इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को जरूर दें. 
  5. वायु प्रदूषण की स्थिति में आउटडोर गेम नहीं खेलें. इनडोर को प्राथमिकता दें.