नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को जितेंद्र कुमार उर्फ सुजा नामक झपटमार को गिरफ्तार किया है. आदतन अपराधी जितेंद्र पहले भी डकैती, झपटमारी, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, मोटर वाहन चोरी और चोट पहुंचाने के 75 मामलों में शामिल रहा है.
पुलिस के अनुसार, शनिवार को एक ऐसी ही एहतियाती गश्त के दौरान, एक टीम ने राजौरी गार्डन में सब रजिस्ट्रार ऑफिस के पास एक बाइक सवार को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा.
यह भी पढे़ं : Viral खबर : IIT कंपनी में 3,000 से ज्यादा इंजीनियर्स इंटरव्यू देने पहुंचे, Video देखकर लोग हुए दंग
भागने कोशिश की, पीछा करके दबोचा
जब टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान जितेंद्र कुमार उर्फ सुजा के रूप में हुई है. उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वह जिस स्कूटी का इस्तेमाल कर रहा था, वह तिलक नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र से चोरी की गई थी.
पूछताछ में जितेंद्र ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी संजीव के साथ मिलकर ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी पर कई चेन स्नेचिंग और लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस टीम अब उसके फरार साथियों संजीव और विक्की की तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है कि दोनों हर वारदात से पहले स्कूटी की नंबर प्लेट बदल देते थे और चोरी का माल प्रताप नगर निवासी विक्की को बेच देते थे. अब तक पश्चिमी जिले में स्नैचिंग के 10 और मोटर व्हीकल चोरी (एमवीटी) के एक मामले के साथ ही सेंट्रल जिले में स्नैचिंग के चार मामलों को सुलझाया जा चुका है.
झपटमारी के कुल 15 मामलों में है शामिल
आरोपी स्नैचिंग के कुल 15 मामलों में शामिल पाया गया है, जिसमें एमवीटी का एक मामला सुलझा है. इलाके में स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ को अपराधियों की पहचान कर उन पर काम करने का जिम्मा सौंपा गया था. स्पेशल स्टाफ की टीम ने 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और लगभग सभी स्ट्रीट क्राइम में इस्तेमाल किए गए वाहन की आंशिक पहचान की.
पता चला कि आरोपी और उसके साथियों ने अपराध के लिए फर्जी नंबर प्लेट वाली ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी का इस्तेमाल किया था. अपराधियों पर नज़र रखने के लिए पश्चिमी जिले के प्रभावित इलाकों में स्थानीय खुफिया, तकनीकी निगरानी और निवारक गश्ती दल को तैनात किया गया था.
इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में और एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार की निगरानी में स्पेशल स्टाफ की एक टीम ने आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई. आगे की जांच जारी है.
यह भी पढे़ं : यमुना में 'जहर' वाले दावे से नाराज हुए हरियाणा के CM सैनी, केजरीवाल को दी मानहानि के मुकदमे की धमकी दी