श्रद्धा मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ लगा एक बड़ा ऑडियो सबूत, आफताब की बातें सुन उड़ जाएंगे होश

    पुलिस के हाथ एक ऐसा ऑडियो लगा है जिसमें आफताब श्रद्धा से लड़ाई करता मालूम पड़ रहा है. इस ऑडियो से आफताब की आवाज मिलाने की कोशिश हो रही है.

    श्रद्धा मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ लगा एक बड़ा ऑडियो सबूत,  आफताब की बातें सुन उड़ जाएंगे होश



    Shardha Murder Case : श्रद्धा वाकर का मर्डर 18 मई को उसके बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला ने किया. श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला पर उसको मार कर 35  टुकड़े करने का आरोप लगा है. इन टुकड़ों को रखने के लिए आफताब ने 300 लीटर का फ्रिज लिया। बाद में वह शव के टुकड़े को शहर के अलग-अलग इलाकों में फेंकता रहा. अब पुलिस इस मर्डर केस से जुड़े सबूत जुटाने में लगी है ताकि आफताब का गुनाह साबित किया जा सके। इसी क्रम में पुलिस के हाथ एक पुख्ता सबूत लगा है.

    चौंकानेवाली बात आई सामने 
    सूत्रों के अनुसार, अब दिल्ली पुलिस को एक बड़ा सबूत मिल गया है. पुलिस के हाथ एक ऐसा ऑडियो लगा है जिसमें आफताब श्रद्धा से लड़ाई करता मालूम पड़ रहा है. इस ऑडियो से ऐसा मालूम पड़ता है कि आफताब श्रद्धा को टॉर्चर किया करता था. सूत्रों की मानें, तो आफताब को इसमें श्रद्धा के साथ बुरे शब्दों का प्रयोग करते सुना गया है. दिल्ली पुलिस इस ऑडियो में आ रही आवाज के साथ आफताब के आवाज को मिलाने की कोशिश भी कर रही है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस ऑडियो की मदद से वह श्रद्धा के मर्डर के पीछे की वजह को साबित कर पाएंगे. यही वजह है कि आज आफताब के वॉयस का सैंपल लिया गया। इसके लिए आफताब को लेकर सीबीआई फॉरेंसिक लेब्रोटरी पहुंची है. 

    ऑडियो के साथ वीडियो भी सामने आया
    कहा जा रहा है कि पुलिस को यह ऑडियो क्लिप श्रद्धा के दोस्त ने दिया है. श्रद्धा ने इस ऑडियो को अपने दोस्त को वॉटसअप के जरिए भेजा था. अब इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के हाथ एक ऐसा वीडियो भी लगा है जिसमें आफताब और श्रद्धा साथ-साथ दिख रहे हैं. इस वीडियाे से आफताब के चेहरे को मिलाया जाएगा. दिल्ली पुलिस फेस रेकॉगिनेशन की रिपोर्ट को केस में सामने लाएगी.

    अब तक केस का हाल
    आफताब और श्रद्धा की मुलाकात साल 2019 में डेटिंग ऐप बम्बल के जरिए हुई. बाद में दोनों दिल्ली के छतरपुर इलाके के एक फ्लैट में किराए पर रहने लगे. श्रद्धा के परिवारवाले इस रिश्ते के विरोध में थे और इसी वजह से उन्होंने श्रद्धा से बातचीत बंद कर दी थी. अब इस मामले में श्रद्धा के पिता का कहना है कि वह चाहते हैं कि श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसके शव को 35 टुकड़ों में काटने वाले आफताब अमीन पूनावाला को सजा मिलनी चाहिए. दिल्ली स्थित रोहिणी के फॉरेंसिक साइंस लैब्रोटरी में आफताब अमीन पूनावाला का नारको टेस्ट किया जा चुका है.