CM केजरीवाल को तिहाड़ जेल में डॉक्टर से नहीं करने दी गई बात, AAP मंत्री आतिशी का आरोप

    दिल्ली सीएम इस समय तिहाड़ जेल में बंद है. लेकिन उन्हें लेकर सियासत काफी गरमाई हुई है. आम आदमी पार्टी लगातार CM केजरीवाल की डायबिटीज को लेकर जेल प्रशासन पर हमला बोल रही है. वहीं सोमवार को एक बार फिर इसी मुद्दे को लेकर आप मंत्री आतिशी ने जेल प्रशासन पर निशाना साधा है.

    delhi minister aatishi allegation on tihar jail hindi news
    दिल्ली मंत्री आतिशी- फोटो: ANI

    नई दिल्लीः सीएम इस समय तिहाड़ जेल में बंद है. लेकिन उन्हें लेकर सियासत काफी गरमाई हुई है. आम आदमी पार्टी लगातार CM केजरीवाल की डायबिटीज को लेकर जेल प्रशासन पर हमला बोल रही है. वहीं सोमवार को एक बार फिर इसी मुद्दे को लेकर आप मंत्री आतिशी ने जेल प्रशासन पर निशाना साधा है.

    केजरीवाल को नहीं दिया जा रहा इंसुलिन

    आम आदमी पार्टी मंत्री आतिशी का यह दावा है कि जेल में उन्हें हाई डायबीटिज होने के बावजूद जेल प्रशासन की ओर से इंसुलीन नहीं दिया जा रहा है. इस मामले पर जेल प्रशासन की पहले भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है. जिसमें प्रशासन का कहना है कि न तो किसी इंसुलिन की मांग की गई है और न ही डॉक्टरों की ओर से इसकी जरुरत बताई गई है.

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई कंसल्टिंग

    जेल प्रशासन की ओर से यह बताया गया कि सीएम केजरीवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों से बातचीत हुई है. वहीं आम आदमी पार्टी मंत्री आतिशी का यह आरोप है कि दिल्ली AIIMS से किसी भी डॉक्टर ने सीएम केजरीवाल का जेल में जाकर चेकअप नहीं किया है. इसी के साथ न किसी डायबीटिज वाले डॉक्टर से उनकी जांच हुई है.

    हम एक प्रत्युत्तर दाखिल कर रहे हैं

    AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "हम एक प्रत्युत्तर दाखिल कर रहे हैं, हमने यह स्पष्ट कहा है कि हम अपने डायबीटिज़ स्पेशलिस्ट डॉक्टर जो काफी समय से अरविंद केजरीवाल की डायबीटिज़, दवाइयों, डायट आदि को मॉनिटर करते आए हैं उनके साथ एक परामर्श और अरविंद केजरीवाल को फिर से इंसुलिन देने की इजाजत चाहिए."

    डाइट चार्ट का किया विरोध

    मीडिया से बातचीत करते हुए आप नेता ने कहा कि जेल  ने AIIMS  के डॉक्टर से कंसल्ट करने की बात कही थी. लेकिन उनका ऐसा कहना है कि दिल्ली सीएम को AIIMS के किसी डॉक्टर से कंसल्ट करवाया जाएगा. इसी के साथ आतिशी ने एक रिपोर्ट( डाइट चार्ट) दिखाते हुए कहा कि इस कागज के आधार पर सीएम केजरीवाल के इंसुलिन का विरोध किया जा रहा है.

    यह भी पढ़े: 'घबरा गए इसलिए बार-बार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं', PM मोदी के राजस्थान दौरे पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया

    भारत