Delhi Metro Latest Update: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corportaion) ने अपने यात्रियों को एक और सुविधा प्रदान की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से DMRC एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति सीमा को 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा करने जा रहा है. इसके बाद लोग कम समय में इस मेट्रो रूट पर यात्रा कर सकेंगे.
यहां पर बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने 22 मार्च, 2023 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटे कर दी थी. इसके बाद 22 जून 2023 को ट्रेनों की गति को 110 किमी प्रति घंटे तक बढ़ा दिया गया। अगली कड़ी इसे अब 120 किलोमीटर प्रति घंटे किया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक्टेंशन (द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 ) का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन तक की यात्रा में करीब-करीब 21 मिनट में पूरी हो जाएगी.
बता दें कि यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर अंडरग्राउंड की सुविधा भी है. यह रूट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सीधे जुड़ा हो जाएगा, जिससे यात्रियों को और सहूलियत मिलेगी.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों के मुताबिक, उद्घाटन के बाद रविवार को 3 बजे से ही स्टेशन पर यात्री मेट्रो सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. इसके साथ ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई (नई दिल्ली से यशोभूमि) 24.09 किलोमीटर हो जाएगी.
यहां पर बता दें कि यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को कई तरह सुविधाएं मिलेंगी. यहां पर कुल 8 एस्केलेटर के अलावा, 4 लिफ्ट भी है. वहीं, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पीए सिस्टम आदि लगाए गए हैं.
वहीं, अंडरग्राउंड की दीवारों पर प्रिंटेड ग्लास लगाए गए हैं, जो इसकी सुंदरता बढ़ा रहा है. अगर य़हां पर कोई वाहन पार्क करना चाहता है कि यशोभूमि कॉम्प्लेक्स में गेट नंबर दो के पास पार्किंग सुविधा उपलब्ध है, जिसे यशोभूमि कर्मचारी ही संचालित करेंगे.