Delhi Girls PG Fire: दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक बार फिर भीषण आग लग गई. बुधवार की रात 4 मंजिला गर्ल्स पीजी धूं-धूं कर जल उठा. घटना की सूचना पाते ही मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां पहुँच गईं. दमकल विभाग के जांबाजों ने पीजी में फंसी 34 छात्राओं और एक नवजात शिशु को सुरक्षित बाहर निकाला. दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारियों ने बताया कि समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया व अंदर फंसी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब हो गए.
मुखर्जी नगर में एसएफएस फ्लैट के सामने गर्ल्स पीजी के 4 मंजिला इमारत में रात करीब 8 बजे भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड में शॉट सर्किट होने की वजह से आग लगकर पूरे बिल्डिंग में फैल गई. पूरा इमारत धुएं से भर गया. इसमें फंसी 5 छात्राओं को धुंए की वजह से सांस लेने में दिक्क्क्त होने लगी. बाहर निकलने के बाद उन्हें अस्पताल भेजा दिया गया.
#WATCH मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगने की सूचना आई है। दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। कुछ लड़कियां इमारत में फंसी हुई हैं: अतुल गर्ग, निदेशक, दिल्ली फायर सर्विस https://t.co/YwUthGYvmu pic.twitter.com/TcpS4M9PD6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2023
वहीं इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि मुखर्जी नगर में हुई आग की घटना बेहद दुखद है. मैं इस घटना पर पूरी नजर बनाए रखा हूँ. सीएम केजरीवाल ने जिला प्रशासन और दमकल विभाग को जल्द से जल्द आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने का निर्देश दिया.