दिल्ली LG ने राजघाट के पास 'वाटिका' मनोरंजन स्थल का उद्घाटन किया, 57.5 टन की नंदी प्रतिमा का भी अनावरण

    दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को राजघाट क्षेत्र के पास एक नव विकसित मनोरंजन स्थल 'वाटिका' का उद्घाटन किया.

    Delhi LG inaugurates Vatika recreational space near Raj Ghat
    दिल्ली LG | Photo: ANI

    नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को राजघाट क्षेत्र के पास एक नव विकसित मनोरंजन स्थल 'वाटिका' का उद्घाटन किया. इस स्थल पर 57.5 टन की नंदी प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसे इस पहल के तहत स्थापित किया गया है.

    क्या है इस पहल का उद्देश्य?

    इस पहल का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य और मनोरंजन को बढ़ाना है, जिसमें पैदल चलने के लिए ट्रैक, 18,000 नए लगाए गए पेड़ और कैफेटेरिया जैसी परिवार के अनुकूल सुविधाएं शामिल हैं, जो दिल्लीवासियों को शहर के बीचों-बीच एक शांत विश्राम स्थल प्रदान करती हैं.

    मीडिया से बात करते हुए एलजी सक्सेना ने कहा, "यहां 57.5 टन का 'नंदी' बनाया गया है. राजस्थान में बने इस नंदी को बनने में 11 महीने लगे. मुझे खुशी है कि हम दिल्ली के लोगों को यह तोहफा दे रहे हैं. दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को 4,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी थी और आज उन्होंने 12,200 करोड़ रुपये दिए हैं." 

    उन्होंने आगे कहा, "यह परियोजना दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी साबित होगी. यहां वॉकिंग ट्रैक बनाए गए हैं, 18,000 पौधे लगाए गए हैं और कैफेटेरिया भी बनाया जा रहा है. लोग यहां परिवार के साथ आ सकते हैं. दिल्ली में हम लोगों को ऐसी जगह देने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उन्हें लगे कि यहां उनकी देखभाल करने वाला कोई है. यह जगह बाढ़ क्षेत्र है, लेकिन इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई आपदा इस जगह को प्रभावित न कर सके." 

    इस मौके पर भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ​​और मनोज तिवारी भी मौजूद थे. हाल ही में, दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को निर्देश दिया कि वह यमुना के उस पार केबल कार में यात्रियों को ले जाने वाले रोपवे/केबलवे की स्थापना के लिए सर्वेक्षण और स्थलों का चयन करने की प्रक्रिया शुरू करे.

    ये भी पढ़ेंः 'चीनी नागरिकता त्याग दो', ताइवान मंत्रालय ने अधिकारियों से किया आह्वान

    भारत