Delhi Excise Policy: नहीं थमी CM केजरीवाल की मुसीबत,15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए तिहाड़

    Delhi Excise Policy: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ( Delhi Excise Policy) में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के सामने पेश किया गया. वहीं अब सीएम केजरीवाल को कोर्ट द्वारा 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

    Delhi Excise Policy: नहीं थमी CM केजरीवाल की  मुसीबत,15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए तिहाड़

    Delhi Excise Policy

    नई दिल्लीः दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ( Delhi Excise Policy) में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के सामने पेश किया गया. वहीं अब सीएम केजरीवाल को कोर्ट द्वारा 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

    बीजेपी पर साधा निशाना

    वहीं सोमवार को आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल की रिमांड अवधि का आज अंत होना था. वहीं इसी मामले में उन्हें अदालत में पेश किया गया था. बता दें कि अदालत परिसर में पेश होने के दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए दावा किया कि वह सही काम नहीं कर रहे हैं.

     

    पीएम मोदी सही नहीं कर रहे हैं

    उन्होंने कोर्ट में प्रवेश होने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कुछ भी कर रहे हैं, देश के लिए अच्छा नहीं है. वहीं बता दें कि ईडी ने कोर्ट से सीएम केजरीवाल के खिलाफ न्यायिक हिरासत को बढ़ाने की मांग की है.


    इन चीजों की जेल में मांग

    सीएम केजरीवाल ने न्यायिक हिरासत बढ़ जाने के बाद जेल में अपने वकीलों के माध्यम से कोर्ट में आवेदन दायकर की है. इसी के साथ इस उन्होंने अपनी इस न्यायिक हिरासत के दौरान कुछ जरुरी चीजें ले जाने की मांग की है. इनमें जरुरी दवाएं, भागवत गीता, रामायण और नीरजा चौधरी द्वारा लिखि गई ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड' नामक पुस्तक सहित कई किताबें ले जाने की अनुमति के लिए एक आवेदन भी दिया’

    दिल्ली मंत्री आतिशि और सौरव भारद्वाज हुए मौजूद

    दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को पेश किए जाने से पहले केजरीवाल की पत्नी कोर्ट पहुंची. इस दौरान दिल्ली मंत्री सौरव भारद्वाज और आतिशी कोर्ट में मौजूद रहे. अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था

    यह भी पढ़े: TMC नेता के बिगड़े बोल, PM मोदी पर की विवादित टिप्पणी, बीजेपी ने किया पलटवार