Delhi Election 2025: 'जो काम करेगा, जनता उसे वोट देगी', वोट डालने के बाद बोले अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान बुधवार सुबह शुरू हुआ, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने 8वीं विधानसभा के लिए मतदान किया. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

    Delhi Election 2025 Voting Percentage and LIVE Update
    मतदान के लिए खड़े मतदाता/Photo- Internet

    नई दिल्ली: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान बुधवार सुबह शुरू हुआ, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने 8वीं विधानसभा के लिए मतदान किया. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

    दिल्ली में 1,56,14,000 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिलाएं और 1,267 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं. मतदाताओं में 18-19 वर्ष की आयु के 2,39,905 पहली बार मतदाता, 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के 1,09,368 बुजुर्ग मतदाता और 79,885 विकलांग व्यक्ति भी शामिल हैं.

    • EVM को सही ठहरा चुका है सुप्रीम कोर्ट

    पूर्व सीजेआई ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार, बार-बार हमारे ईवीएम की वैधता को बरकरार रखा है. फैसले पर संवैधानिक क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट आखिरी आवाज है, उसने ईवीएम की वैधता की पुष्टि की है, और मुझे लगता है कि हमें इसे स्वीकार करना चाहिए, यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है."

    • कस्तूरबा नगर में फर्जी वोट डालने की कोशिश

    दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के सर्वोदय विद्यालय में दो लोगों फर्जी वोट डालने जा रहे थे. वोट डालने से पहले उन्हें दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है. कस्तूरबा नगर में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. कांग्रेस ने अभिषेक दत्त, भाजपा ने नीरज बसोया और आप ने इस सीट से रमेश पहलवान को मैदान में उतारा है.

    • जो काम करेगा, जनता उसे वोट देगी

    वोट डालने के बाद, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और दिल्ली के विकास के लिए अपना वोट डालें. जो दिल्ली के लिए काम करेगा, उसे जनता का वोट मिलेगा."

    • पूर्व CJI न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने डाला वोट

    भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अपनी पत्नी कल्पना दास के साथ तीन मूर्ति के पास लायंस विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाला.

    • सुबह 11 बजे तक 19.95% मतदान हुआ

    भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान के पहले दो घंटों में सुस्त मतदान के बाद, एकल चरण के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

    ईसीआई के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों में उत्तर पूर्व जिले में सबसे अधिक 24.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, इसके बाद शाहदरा जिले में 23.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मध्य जिले में सबसे कम 16.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

    • पत्नी और अपने माता-पिता के साथ पहुंचे केजरीवाल

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता गोबिंद राम केजरीवाल और गीता देवी के साथ लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने पहुंचे.

    • उपराष्ट्रपति धनखड़ ने लाइन में लगकर वोट डाला

    भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नॉर्थ एवेन्यू नई दिल्ली में लोगों के साथ लाइन में लगकर अपना वोट डाला. पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने भी परिवार के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद धनखड़ ने कहा, "मतदान लोकतंत्र की ऑक्सीजन और लोकतंत्र का आधार है. यह सभी अधिकारों का मूल है और इससे बड़ा कोई अधिकार नहीं है. सभी मतदाताओं को देश के लिए मतदान करना चाहिए. भारत दुनिया का सबसे पुराना और सबसे जीवंत लोकतंत्र है, जहां मतदान के जरिए ही सत्ता परिवर्तन होता है. चुनाव आयोग द्वारा किया गया प्रबंधन दुनिया इसका लोहा मानती है."

    • पीएम मोदी ने की लोगों से वोट डालने की अपील

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, "आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मैं यहां के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें और अपना बहुमूल्य वोट अवश्य डालें."

    उन्होंने युवा मतदाताओं को विशेष शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मैं उन सभी युवा मित्रों को अपनी विशेष शुभकामनाएं देता हूं जो पहली बार मतदान कर रहे हैं. याद रखें--पहले मतदान, फिर जलपान!"

    • राष्ट्रपति मुर्मू और राहुल गांधी ने वोट डाला

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में वोट डाला. वहीं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र में वोट डालकर बाहर निकले.

    • पवन खेड़ा बोले- लोग कांग्रेस वाला दौर चाहते हैं

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि लोग शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं. केवल नई दिल्ली सीट ही नहीं, पूरी दिल्ली में लोग चाहते हैं कि कांग्रेस वाला दौर आए. मतदाता देख चुके हैं कि शीला दीक्षित के 15 साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने क्या किया.

    • दिल्ली LG बोले- जनता वोटिंग का रिकॉर्ड बनाए

    दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने कहा कि जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें. शाम को वोटिंग खत्म हो तो इसका रिकॉर्ड बनाएं.

    चुनाव के लिए 35,626 दिल्ली पुलिस कर्मी तैनात

    चुनाव के लिए लगभग 97,955 कर्मियों और 8,715 स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपायों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 220 कंपनियां, 19,000 होम गार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिस कर्मी शामिल हैं.

    समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए, 70 मतदान केंद्रों का प्रबंधन विशेष रूप से महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा, और अन्य 70 केंद्रों को पूरी तरह से विकलांग व्यक्तियों द्वारा चलाया जाएगा. इसके अतिरिक्त, युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए 70 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

    भारत