Delhi Crime: पिता ने अपने 2 मासूमों का चाकू से गला रेता, फिर खुद पर भी किया हमला; जानें पूरा मामला?

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां वजीरपुर इलाके में रहने वाले एक पिता ने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी. जिसके बाद 2 साल के मासूम की मौत हो गई वहीं, 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा. इतना ही नहीं पिता ने बच्चों पर हमला करने के बाद खुद सुसाइड करने की कोशिश की. फिलहाल वो भी अस्पताल में एडमिट है. आखिर क्यों और कैसे उसने अपने बच्चों को मारा, क्या है पूरा मामला. चलिए जानते हैं.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के वजीरपुर इलाके में रहने वाले  राकेश नाम के शख्स ने ये कदम अपनी पत्नी से हुए झगड़े के बाद उठाया. उसने अपने दोनों मासूम बच्चों का चाकू (Father Killed Son) से गला रेता और फिर खुद को मारने की कोशीश की. पुलिस ने बताया कि, पत्नी झगड़े के बाद घर से चली गई थी और फिर जब वो लौटी तो उसने देखा की तीनों खून से लथपथ है. जिसमें से 2 साल के बच्चे की तो मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि राकेश और उसका बड़े बेटा का इलाज चल रहा है.