Shambhu border (Punjab): कई मांगों के साथ किसानों का दिल्ली मार्च शंभू बॉर्डर पर आकर ठहर गया है. किसानों को पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर रोक दिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसानों को हरियाणा में घुसने की इजाजत नहीं है. इसके लिए अंबाला प्रशासन ने BNSS का सेक्शन 163 लगा दिया है. इसके अलावा अंबाला में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
किसान नेता पंढेर बोले- बैरिकेड्स तोड़ने का प्लान नहीं
शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 100 किसानों का एक ग्रुप दिल्ली की ओर शांतिपूर्वक मार्च करेगा और बैरिकेड्स तोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा- 'सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि ट्रैक्टर पर किसानों के दिल्ली मार्च से उन्हें दिक्कत है. हमारा बैरिकेड्स तोड़ने का कोई इरादा नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि सरकार हमें दिल्ली कूच करने और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की इजाजत देगी. हम कहते आ रहे हैं कि अगर सरकार बात करना चाहती है तो वो हमें सेंट्रल गवर्नमेंट या हरियाणा या पंजाब के सीएम ऑफिस का लेटर दिखाए.'
किसानों की मांग क्या है?
एक अन्य प्रदर्शनकारी सुखविंदर कौर ने कहा- 'हमारी 12 मांगें हैं और हमारी मुख्य मांग MSP है. पंजाब सरकार ने कहा था कि वो हमारी मांगें मानेंगे, लेकिन एक महीने के इंतजार के बाद भी उन्होंने हमारी नहीं सुनी और हमने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया. हम बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने कुछ पूछा ही नहीं है. हम भीख नहीं मांग रहे हैं.'