उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर को लेकर चल रहे विवाद में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया. कोर्ट ने मस्जिद कमेटी द्वारा दायर की गई पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें सिविल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई थी जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को स्थल का सर्वे करने का निर्देश दिया गया था.