Nepal में बाढ़-लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या बढ़ी, Rescue Operation जारी

    Death toll due to flood and landslide in Nepal rises rescue operation continues

    काठमांडू: सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) और नेपाल पुलिस से रविवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बाढ़, भूस्खलन और जलप्लावन ने पिछले 24 घंटों में नेपाल में मरने वालों की संख्या 112 तक पहुंचा दी है. इसके अलावा, 68 लोग अभी भी लापता हैं तथा 100 से अधिक लोग इस आपदा में घायल हुए हैं.

    एपीएफ और नेपाल पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह तक कावरेपालनचौक में कुल 34 लोग मृत पाए गए, जिनमें ललितपुर में 20, धाडिंग में 15, काठमांडू में 12, मकवानपुर में सात, सिंधुपालचौक में चार, दोलखा में तीन और पंचथर और भक्तपुर जिलों में पांच-पांच लोग मृत पाए गए. इसके अतिरिक्त, धनकुटा और सोलुखुम्बु में दो-दो लोग तथा रामछाप, महोत्तरी और सुनसारी जिलों में एक-एक व्यक्ति मृत पाया गया है.

    सेना, एपीएफ और नेपाल पुलिस बचाव अभियान चला रही है

    नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक के अनुसार, हाल ही में हुई बारिश से काठमांडू घाटी में भारी नुकसान हुआ है और नेपाल सेना, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल पुलिस पूरे हिमालयी देश में खोज और बचाव अभियान चला रही है.

    भारत