Crime News : लव मैरिज के विरोध में पिता ने की ऐसी हरकत, इलाके में मचा हड़कंप

UP Crime News : उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके सुनकर सबके होश उड़ गए, दरअसल एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक एक सरकारी कॉलेज के टीचर ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है.  बेटी लव मैरिज करना चाहती थी, जिसके कारण पिता ने यह कदम उठाया. 

लव मैरिज के बात पर पिता ने की हत्या 

आरोपी पिता नरेंद्र सिंह यादव कासगंज के नगरिया में शेरवानी इंटर कॉलेज में टीचर था.  नरेंद्र यादव के परिवार में उनकी पत्नी शशि यादव, बेटी जूही यादव और एक बेटा  था. नरेंद्र यादव की बेटी जिले के ही मिर्जापुर प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती थी. जूही अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी. लेकिन उसके पिता को यह पसंद नहीं था, जूही के पिता ने पहले तो समझाया लेकिन जब बेटी नहीं मानी तो उसको मौत के घाट उतार दिया.

पिता ने खुद को मारी गोली 

जब पिता ने जूही को शादी करने से मना किया तो जूही ने अपने पिता को जवाब देते हुए कहा कि मैं पढ़ी लिखी हूं, मैं निर्णय स्वयं लूंगी, क्योंकि अपने पैरों पर खड़ी हूं. जूही की ये बात सुनकर पिता नरेंद्र गुस्से में आ गया. और लाइसेंसी राइफल निकाल कर फायर कर दिया. जूही ने बचने के लिए राइफल की नाल पर हाथ लगाया. मगर गोली उसके सीने में लग गई. वह बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसके बाद नरेंद्र ने भी खुद को गोली मार ली. पति और बेटी की हालत देख महिला शशि चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद पड़ोसियों ने पिता-पुत्री को अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषिक कर दिया.