पुणे- एक डिलीवरी ब्वॉय जब पिज्जा लेकर लोकेशन पर पहुंचा तो वहां का नजारा देख कर हैरान हो गया. लेट पहुंचने का खामियाजा आम तौर पर नौकरी से निकाला जाना हो सकता है. लेकिन यहां डिलीवरी ब्वॉय की जान दांव पर लग गई, थोड़ी सी देरी और युवक को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती. डिलीवरी ब्वॉय को पिज्जा लेकर पहुंचने में थोड़ी देरी हो गई तो ग्राहक ने डिलीवरी ब्वॉय पर बंदूक तान दिया और उसकी जमकर पिटाई भी की. इस बार पिज्जा पहुंचाना इस डिलीवरी ब्वॉय के लिए काफी महंगा साबित हो गया.
ये मामला पुणे के वाघोली का है, जहां एक कारोबारी ने रात को पिज्जा ऑर्डर किया. डिलीवरी देरी से पहुंचने पर गुस्साए कारोबारी ग्राहक ने डिलीवरी ब्वॉय की पिटाई कर दी और बंदूक तान कर हवाई फायरिंग की. आरोपी का नाम चेतन वसंत पडवाल है.
वाघोली इलाके में स्थित एक पिज्जा सेंटर में रोहित राजकुमार हुलसुरे नाम का युवक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता है. कल रात को चेतन पडवाल ने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था. पिज्जा की डिलीवरी लेकर रोहित हुलसुरे थोड़ी देरी से पहुंचा तो आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी.
घटना के बाद डिलीवरी सेंटर से राहुल, देवेंद्र और उनके सहयोगी चेतन से इस मामले के बारे में पूछने गए तो आरोपी ने उनकी भी पिटाई कर दी और अपनी कार से पिस्तौल निकाल कर हवाई फायरिंग की. चेतन पडवाल के खिलाफ लोनीकांड थाने में मामला दर्ज किया गया है. बीते कुछ दिनों से पुणे में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
ये भी पढ़ें- बच्चों से मालिश करवाता था मदरसे का मौलाना, फिर बंद कमरे में करता था दरिंदगी