कांग्रेस अपने 'हवा महल' में रह रही है: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

    चिराग पासवान ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी अपनी गलतियों का प्रायश्चित करके लोगों में अपना खोया हुआ विश्वास वापस पा सकती है.

    Congress living in its own Hawa Mahal Union Minister Chirag Paswan
    चिराग पासवान | ANI

    पटनाः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी अपनी गलतियों का प्रायश्चित करके लोगों में अपना खोया हुआ विश्वास वापस पा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने ही 'हवा महल' में रह रही है. 

    'क्या उन्होंने 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या नहीं की?'

    पासवान ने संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस अपनी गलतियों का प्रायश्चित करके लोगों में अपना खोया हुआ विश्वास वापस पा सकती है. उन्होंने पूरा लोकसभा चुनाव संविधान और आरक्षण पर लड़ा, क्या उन्होंने 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या नहीं की?" 

    उन्होंने लोकसभा में भारतीय संविधान की 75 साल की यात्रा पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कांग्रेस अपने ही 'हवा महल' में रह रही है, जहां उन्हें लगता है कि वे जो कहते हैं वही सच है. उन्होंने जो गलतियां की हैं, उसका नतीजा यह है कि आज उनके लिए 150 सीटें जीतना भी मुश्किल हो गया है." 

    इससे पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला किया, उस पर संविधान का लगातार अनादर करने का आरोप लगाया और भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए ग्यारह प्रतिज्ञाएँ पेश कीं, जिसमें कहा गया कि सरकार और लोगों को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और देश की राजनीति को परिवारवाद से मुक्त होना चाहिए.

    संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा में दो दिवसीय चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार का बार-बार जिक्र किया और इसके नेताओं की हर पीढ़ी पर संविधान का अनादर करने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने लगातार संविधान का अपमान किया है. उसने इसके महत्व को कम करने का प्रयास किया है. कांग्रेस का इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा है."

    भाजपा के शासन में लोकतंत्र और संविधान मजबूत हुए हैं

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है, संविधान भारत की एकता की नींव है और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के शासन में लोकतंत्र और संविधान मजबूत हुए हैं. उन्होंने 'गरीबी हटाओ' नारे को लेकर कांग्रेस पर सबसे बड़ा जुमला कटाक्ष किया और कहा कि उनकी सरकार का मिशन गरीबों को उनकी कठिनाइयों से मुक्त करना है.

    उन्होंने कहा, "अगर हम अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करें तो हमें विकास करने से कोई नहीं रोक सकता."

    ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होगा, बोले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

    भारत