नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में समाजिक न्याय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह कहते हैं कि मीडिया में अकसर मेरे बारे में कहा जाता है कि मैं गंभीर नहीं हूं. उन्होंने कहा कि यह लोग कहते हैं कि मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. कांग्रेस नेता ने पूछा की क्या भूमि अधिग्रहण विधेयक, मनरेगा, नियमगिरि, भट्टा पारसौल मुद्दे को उठाना गंभीर नहीं हैं? उन्होंने कहा कि जब लोग बड़ी आबादी के बारे में बात करते हैं तो वे हमें गैर-गंभीर समझते हैं. जब आप नहीं करते हैं हाथ में लाउडस्पीकर है, आप जो कुछ भी कहते हैं वह गैर-गंभीर है."
मुझे जात में दिलचस्पी नहीं
राहुल गांधी ने कहा मुझे जात में दिलचस्पी नहीं है. मुझे दिलचस्पी सिर्फ न्याय में हैं. कांग्रेस नेता ने बताया कि आज 90 प्रतिशत लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. हमने सिर्फ इतना कहा कि- जातिगत जनगणना से यह पता लगाते हैं कि कितना अन्याय हो रहा है? उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना को कई भी शक्ति रोक नहीं सकती है. जातिगत जनगणना मेरे लिए राजनीति नहीं है, ये मेरे लाइफ का मिशन है. कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना करा देंगे. ये मेरी गारंटी है.
जातिगत जनगणना मेरे लिए राजनीति नहीं है, ये मेरे लाइफ का मिशन है.
— Congress (@INCIndia) April 24, 2024
कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना करा देंगे.
ये मेरी गारंटी है.
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/NpHhWuCwee
20 लोगों को दे दीजिए हेडफोन और माइक
कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति में एक कमरे में 1000 लोग बैठें हैं. इन 1000 लोगों में आप 20 लोगों हेडफोन और माइक दे दीजिए. राहुल गांधी ने कहा कि वह 20 लोग 24 घंटे आपस में चर्चा कर रहे हैं. लेकिन 990 लोग यहां बैठे हैं. उन 990 लोगों की बात पर कोई भी गौर नहीं करता है.
इस दौरान कांग्रेस नेता ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान की मीडिया और बड़ी कंपनियों के मालिकों या न्यूज एंकरों की लिस्ट में आपको SC-ST, OBC वर्ग का कोई नहीं मिलेगा. इसका सीधा अर्थ की 90 प्रतिशत लोगों के पास तो माइक है ही नहीं. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर आप ऐसे कुछ बोलेंगे तो आपको नॉन सीरियस कहा जाएगा.
90 प्रतिशत लोगों के हाथों में होना चाहिए माइक
उन्होंने कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि उन 90 प्रतिशत लोगों के हाथों में माइक होना चाहिए. देश के 90% लोगों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि आप यह मत सोचिए यह काम एक दिन का काम है. हम सब इस काम को मिलकर करने जा रहे हैं.
कांग्रेस कांतिकारी काम करती है
समाजिक न्याय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी पार्टी(कांग्रेस) हमेशा क्रांतीकारी काम करती है. देश को आजादी दिलाई, देश को संविधान दिया, देश में हरित क्रांति, श्वेत क्रांति लाई, बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, प्रिवी पर्स को खत्म किया, देश में कंप्यूटर क्रांति लाई है. समाजिक न्याय सम्मेलन में बोले राहुल गांधी, कांग्रेस हमेशा कांतीकारी काम करती है
यह भी पढ़े: राहुल के 'संपत्ति के सर्वे' वाले बयान पर BJP नेताओं का हमला, बताया इसे कांग्रेस की लूट