राहुल गांधी ने अमेरिकी चुनाव हारने वाली कमला हैरिस को लिखा पत्र, उनके चुनावी अभियान के संदेश को सराहा

    राहुल गांधी ने कहा- बाइडेन प्रशासन के तहत, भारत और अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग को गहरा किया है. लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता, हमारी मित्रता का मार्गदर्शन करती रहेगी.

    राहुल गांधी ने अमेरिकी चुनाव हारने वाली कमला हैरिस को लिखा पत्र, उनके चुनावी अभियान के संदेश को सराहा
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिकी दौरे के दौरान और अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस | Photo- Social media

    नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता, हमारी मित्रता का मार्गदर्शन करती रहेगी.

    राहुल गांधी ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को लिखे पत्र में कहा, "...बाइडेन प्रशासन के तहत, भारत और अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग को गहरा किया है. लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता, हमारी मित्रता का मार्गदर्शन करती रहेगी..."

    मैं आपके जोशीले राष्ट्रपति अभियान, एकजुटता वाले संदेश के लिए बधाई देता हूं

    पत्र में लिखा है, "मैं आपको आपके जोशीले राष्ट्रपति अभियान के लिए बधाई देना चाहता हू. आशा का आपका एकजुटता वाले संदेश कई लोगों को प्रेरित करता रहेगा. बाइडेन प्रशासन के तहत, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग को गहरा किया है. लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी मित्रता का मार्गदर्शन करती रहेगी. उपराष्ट्रपति के रूप में, लोगों को एक साथ लाने और साझा आधार खोजने के आपके दृढ़ संकल्प को याद किया जाएगा."

    "मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं."

    व्हाइट हाउस ने कमला हैरिस की हार को 'वैश्विक प्रतिकूल हालात' को जिम्मेदार ठहराया

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने मंगलवार के चुनाव के बाद अपनी पहली प्रेस ब्रीफिंग में राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेट्स की हार के लिए 'वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों' को जिम्मेदार ठहराया.

    यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को राष्ट्रपति-चुनाव ट्रम्प के हाथों हैरिस की निर्णायक हार के लिए कोई जिम्मेदारी महसूस होती है, या क्या उन्हें जुलाई के अंत में फिर से चुनाव लड़ने या अपनी उम्मीदवारी समाप्त करने के अपने फैसले पर कोई पछतावा है.

    पियरे ने कहा, "बाइडेन हार की जिम्मेदारी लेते हैं."

    कोविड-19 महामारी के दौरान सप्लाई ने दुनिया भर के कई मौजूदा नेताओं पर भारी असर डाला.

    उन्होंने कहा, "हम जो भी उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम थे, उसके बावजूद वैश्विक स्तर पर कई चुनौतियां थीं, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण सप्लाई में व्यवधान उत्पन्न हुआ और दुनिया भर में कई मौजूदा लोगों पर इसका राजनीतिक असर पड़ा. अगर आप 2024 में वैश्विक स्तर पर जो हुआ, उसे देखें तो यही होगा."

    भारत