Olympic की पूरी History कब और कैसे हुई शुरुआत

    Complete history of Olympics When and how did it start

    नई दिल्ली: भारतीय दल 25 जुलाई से अपनी पेरिस ओलंपिक यात्रा शुरू करेगा, जिसमें 112 एथलीट 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं (medal events) में भाग लेंगे.

    नीरज चोपड़ा के नेतृत्व में 29 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम ओलंपिक के लिए फ्रांस जाने वाले दल के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करेगी. इसमें 21 सदस्यीय मजबूत निशानेबाजी दल भी होगा, जो पेरिस 2024 में किसी भी खेल के लिए भारत द्वारा भेजी गई दूसरी सबसे बड़ी टीम होगी. ओलंपिक्स डॉट कॉम के अनुसार, यह भारत द्वारा अपने ओलंपिक इतिहास में भेजी गई सबसे बड़ी निशानेबाजी टीम है, जिसमें 15 निशानेबाज भेजे गए हैं.

    इस वीडियो में जाने ओलंपिक का इतिहास......

    भारत