पीएम मोदी के ब्रुनेई-सिंगापुर दौरे का संपूर्ण विश्लेषण, 'The JC Show'

    भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ जगदीश चंद्र पीएम मोदी की ब्रुनेई-सिंगापुर यात्रा के बारे में आज के शो 'ब्रुनेई-सिंगापुर: नए दोस्त, नई उम्मीद' में बात किए और इस दौरे का विश्लेषण किए.

    Complete analysis of PM Modis Brunei-Singapore tour The JC Show
    पीएम मोदी के ब्रुनेई-सिंगापुर दौरे का संपूर्ण विश्लेषण, 'The JC Show'

    नई दिल्ली : भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ  डॉ. जगदीश चंद्र के 'The JC Show' का लाखों-करोड़ों दर्शकों को इंतजार रहता है. इस बार The JC Show प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की ब्रुनेई-सिंगापुर यात्रा को लेकर रहा. इस शो का नाम 'ब्रुनेई-सिंगापुर: नए दोस्त, नई उम्मीद' रखा गया...आइए जानते हैं इस शो में Man of Prediction कहे जाने वाले डॉ. जगदीश चंद्र का विश्लेषण.

    गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई-सिंगापुर की यात्रा पर गए थे, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली यात्रा थी. वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. ब्रुनेई दौरे के बाद पीएम मोदी सिंगापुर दौरे पर गए. सिंगापुर में कई व्यापार समझौते पर साईन हुए. 

    आज के इस शो की हेडलाइन है 'ब्रुनेई-सिंगापुर: नए दोस्त, नई उम्मीद', इसके मायने क्या है?

    डॉ जगदीश चंद्र ने कहा प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रुनेई-सिंगापुर भारत की अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में एक ताजी हवा के झोंके जैसी है. मोदी की परिकल्पना है कि आगे बढ़ो, नए दोस्त बनाओस, नए देशों से जुड़ो, वयापार बढ़ाओ, कूटनीति बढ़ाओ, दिल्ली से बाहर निकलो, ग्लोबल विजन को साकार करो और एक नया संसार बनाओ जिसमें भारत का ड़ंका हमेशा बजता हुआ दिखाई दे. मूल मंत्र यही है नए दोस्त बनाओ, नए को जोड़ो. इसलिए इसे कहते हैं 'नए दोस्त, नई उम्मीद'

     

    भारत