नए साल पर आम लोगों को लगा महंगाई का जोरदार झटका, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ीं

    साल 2023 के शुरू होते ही आम लोगों को महंगाई की एक और मार लगी है. कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

    नए साल पर आम लोगों को लगा महंगाई का जोरदार झटका, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ीं

    साल 2023 के शुरू होते ही आम लोगों को महंगाई की एक और मार लगी है. कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. रविवार ( 1 जनवरी 2023) से पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दामों में 25 रूपये की बढ़ोतरी की है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. 

    यहां जाने शहरों में बढ़ीं कीमत 

    बड़े शहरों में कर्मिशयल गैस सिलेंडर की कीमत- दिल्ली में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1769 रुपये रूपये हो गया है. चेन्नई में 1917 रुपये, कोलकाता में 1870 रूपये और मुंबई में 1721 रुपये हो गया है. बता दें इससे पहले सरकार की तरफ से नवंबर महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी. तब सिलेंडर की कीमत 115.50 रुये घटाई गई थी. 

    घरेलू गैस सिलेंडर का हाल 

    घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो हर महीने की पहली तारिख को पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया जाता है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत फिलहाल स्थीर है. साल 2022 में कुल चार बार रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया था. आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमते बढ़ाई गई थी. पिछले साल घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 153.5 रुपये का इजाफा हुआ है.