कोकीन ड्रग्स भंडाफोड़ मामला : दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया

    इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 5,000 करोड़ रुपये मूल्य की 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी.

    कोकीन ड्रग्स भंडाफोड़ मामला : दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया
    गुजरात की अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी, जहां से बरामद किया गया मादक पदार्थ, प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- ANI

    नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस के स्पेशल से ने कोकीन ड्रग भंडाफोड़ मामले में सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के महिपालपुर 600 किलोग्राम से अधिक कोकीन और हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप बरामद की गई है.

    इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 5,000 करोड़ रुपये मूल्य की 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की. यह कार्रवाई ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत की गई है.

    गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी की गहन तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में कोकीन जब्त की गई, जो ड्रग से संबंधित गतिविधियों से निपटने में सतर्कता के महत्व को रेखांकित करती है.

    दिल्ली के महिपालपुर में छापेमारी, 600 किलो से अधिक ड्रग्स पकड़ा 

    1 अक्टूबर को, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महिपालपुर में तुषार गोयल के गोदाम पर छापा मारा, जहां उन्होंने 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप बरामद की और जब्त कर ली. आगे की जांच में 10 अक्टूबर को दिल्ली के रमेश नगर में एक दुकान से अतिरिक्त 208 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई.

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस मामले में थाईलैंड से कुल 1,289 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 13,000 करोड़ रुपये है.

    जांच के दौरान पता चला कि बरामद दवा फार्मा सॉल्यूशन सर्विसेज नाम की कंपनी की थी और यह गुजरात के अंकलेश्वर की अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी से आई थी.

    दिल्ली-एनसीआर और मुंबई की कई जगहों पर चला तलाशी अभियान

    इससे पहले 11 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), दिल्ली जोनल कार्यालय ने नॉरकोटिक और साइकोट्रॉपिक पदार्थों की एक खेप की जब्ती के मामले में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 602 किलोग्राम से अधिक वजन का 'कोकीन' और 'हाइड्रोपोनिक मारिजुआना' बरामद किया है.

    10 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रमेश नगर इलाके से 2,000 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 200 किलोग्राम कोकीन की एक बड़ी खेप जब्त की. पुलिस ने बताया कि यह ड्रग नमकीन के पैकेट में रखी गई थी.

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये ड्रग रमेश नगर की एक बंद दुकान से बरामद की गई और नमकीन के पैकेट में रखी गई थी. स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक, खेप को ले जाने के आरोप में उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के निवासी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति ने ड्रग्स को यहां रखा था, वह यूके का नागरिक है और तब से फरार था.

    यह भी पढे़ं : बम की धमकी के बाद Air India की मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट की, सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

    भारत