Uttar Pradesh News: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव, समापन समारोह में CM Yogi Adityanath मौजूद

    CM Yogi present at Kakori train action centenary festival

    Yogi Adityanath Kakori: देशभक्ति की मिट्टी से महकता उत्तर प्रदेश आज फिर इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों से दर्ज हो गया, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर न सिर्फ शहीदों को श्रद्धांजलि दी, बल्कि उस क्रांतिकारी विरासत को ‘ब्रांड पहचान’ के रूप में नई उड़ान देने की घोषणा भी की.

    मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर कहा कि "यह सिर्फ इतिहास नहीं, एक प्रेरणा है." उन्होंने गर्व के साथ घोषणा की कि अब मलिहाबाद का प्रसिद्ध आम पूरी दुनिया में ‘काकोरी ब्रांड’ के नाम से पहचाना जाएगा.