सीएम योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, महाकुंभ 2025 में आने का दिया न्योता; जानिए बैठक के बाद क्या कहा

    महाकुंभ 2025 से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की.

    CM Yogi met PM Modi invited him to attend Maha Kumbh 2025
    सीएम योगी और पीएम मोदी | Photo: X/@myogiadityanath

    नई दिल्ली: महाकुंभ 2025 से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की.

    आपको बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ 12 वर्षों के बाद मनाया जा रहा है और 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है.

    सीएम योगी ने एक्स पर किया पोस्ट

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक्स पर हिंदी में लिखे एक पोस्ट में कहा, "आज नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की. आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गौरव का प्रतीक महाकुंभ-2025 प्रयागराज आज दुनिया को अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप में 'नए भारत' का दर्शन करा रहा है. अपना बहुमूल्य समय देने के लिए हृदय से धन्यवाद, प्रधानमंत्री जी!"

    महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु गंगा, यमुना और (पौराणिक) सरस्वती नदियों के संगम 'संगम' में पवित्र डुबकी लगाएंगे. कुंभ के मुख्य स्नान अनुष्ठान (शाही स्नान) 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होंगे.

    'अटल सेवा' इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई

    इससे पहले आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष शटल बसों के साथ-साथ 'अटल सेवा' नामक इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए परिवहन निगम के बेड़े में ये नई बसें शामिल की गई हैं. मुख्यमंत्री इस मेगा इवेंट की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज के दौरे पर थे.

    परेड क्षेत्र में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह, नंद गोपाल नंदी और स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में 100 बसों को हरी झंडी दिखाई गई. सीएम योगी ने एयरपोर्ट रूट की खूबसूरती की तारीफ की. उन्होंने सड़क पर चलते हुए सोच-समझकर लगाई गई हरियाली और लैंडस्केपिंग को देखा और उसकी सराहना की.

    ये भी पढ़ेंः Ram Mandir Pran Pratishtha: 11 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, राम मंदिर में होंगे ये कार्यक्रम

    भारत