सीएम योगी ने नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर दी बधाई, कहा-'140 करोड़ भारत वासियों को आप पर गर्व है'

    नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में मेंस जेवलिन थ्रो स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया. वह गोल्ड मेडल हासिल करने में चूक गए.

    सीएम योगी ने नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर दी बधाई, कहा-'140 करोड़ भारत वासियों को आप पर गर्व है'
    CM Yogi congratulated Neeraj Chopra on winning the silver medal | ANI

    पेरिस : नीरज चोपड़ा गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में मेंस जेवलिन थ्रो स्पर्धा में अपना गोल्ड मेडल बरकरार रखने से चूक गए, उन्होंने 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक हासिल किया. चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो उनके दूसरे प्रयास में आया, लेकिन उन्हें लगातार चार फाउल थ्रो से जूझना पड़ा, जिससे वह गोल्ड जीतने से चूक गए. इस बड़ी जीत पर सीएम योगी ने चोपड़ा को ट्वीट कर बधाई दी.

    सीएम योगी ने चोपड़ा को ट्वीट कर  दी बधाई

    आजादी के बाद, नीरज चोपड़ा व्यक्तिगत स्पर्धा में दो ओलंपिक पदक जीतने वाले दूसरे पुरुष एथलीट बन गए. उन्होंने 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक हासिल किया. देश के हीरो को बधाई देते हुए सीएम योगी ने किया ट्वीट, कहा- ग्लोरियस सिल्वर. नीरज चोपड़ा जी आपका हार्दिक अभिनंदन! 140 करोड़ भारत वासियों को आप पर गर्व है. जय हिंद!

     

    चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो फेंका

    आजादी के बाद, नीरज चोपड़ा व्यक्तिगत स्पर्धा में दो ओलंपिक पदक जीतने वाले दूसरे पुरुष एथलीट बन गए. उनके पहले और तीसरे प्रयास को लाल झंडों के कारण अमान्य कर दिया गया और उनके अंतिम तीन प्रयास भी फाउल थे. क्वालिफिकेशन राउंड में अपने मजबूत प्रदर्शन के बावजूद, जहां उन्होंने 89.34 मीटर फेंका, चोपड़ा फाइनल में अपने सीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार नहीं कर सके.उनका 89.45 मीटर का थ्रो उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था उनका आखिरी और छठा प्रयास भी अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने थ्रो करते समय लाइन पार कर ली थी.

    पाकिस्तान के अरशद नदीम ने हासिल किया गोल्ड

    पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता, जिसने 2008 में बीजिंग में डेनमार्क के एंड्रियास थोरकिल्डसन द्वारा बनाए गए पिछले ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया. नदीम के प्रदर्शन में 91.79 मीटर का अंतिम प्रयास शामिल था, जिसने इस आयोजन में उनके प्रभुत्व को प्रदर्शित किया. अपने दूसरे प्रयास में, नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो मारा और मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल में गोल्ड मेडल जीता. नदीम पूरे फॉर्म में थे क्योंकि उन्होंने अपने छठे प्रयास में 90 मीटर का आंकड़ा पार किया. उन्होंने अपने छठे प्रयास में 91.79 मीटर को छुआ.

    यह भी पढ़े :  नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक मेंस जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता, गोल्ड से चूके

    भारत