CM Yogi Cabinet Meeting: योगी सरकार राज्य कर्मचारियों में देगी होली 'गिफ्ट'?

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम योगी सारे मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे और सरकार की आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. होली से पहले होने वाली ये दोनों बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. इस दौरान कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. वहीं शिक्षामित्रों को संविदाकर्मियों को भी होली का तोहफा मिल सकता है.