Bengal Violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग बातों से नहीं मानते, उन्हें डंडे से ही समझाना पड़ेगा. सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल जल रहा है और ममता बनर्जी चुप हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता ने सेक्युलरिज्म (धर्मनिरपेक्षता) के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है. उन्होंने ये भी कहा कि 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते'.
कांग्रेस-TMC और सपा सब चुप हैं
हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सब चुप हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बांग्लादेश में हुई घटनाओं का समर्थन कर रहे हैं. अगर उन्हें बांग्लादेश इतना पसंद है, तो वे वहीं चले जाएं, भारत पर बोझ न बनें. मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके में शुक्रवार को वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधन के विरोध में हिंसा भड़क गई थी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है
उधर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हर किसी को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने लोगों से धर्म के नाम पर हिंसा या किसी भी गैर-धार्मिक गतिविधि से दूर रहने की अपील की. ममता ने कहा कि कानून की रक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन मौजूद हैं, किसी ‘राक्षस’ की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग उनके विभिन्न धर्मों के कार्यक्रमों में भाग लेने पर आलोचना करते हैं और उनका उपनाम तक बदल देते हैं, लेकिन वे सभी धर्मों का सम्मान करती हैं.
हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी घायल
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मुर्शिदाबाद की स्थिति नियंत्रण में है. हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और कुछ पुलिस वाहनों को जला दिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों के हमले में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.