वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम वाराणसी पहुंचे. सीएम योगी सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. उनके साथ सभागार में एमएलसी, विधायक, जिला एंव क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत सभी अधिकारी मौजूद हैं. शाम को योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में भोले बाबा का विशेष श्रृंगार और अभिषेक करेंगे, उसके बाद काल भैरव मंदिर में आरती उतारेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. कमिश्नर ने DM के साथ मिलकर आगमन की तैयारियों का खाका भी खींचा.
सीएम योगी वाराणसी मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद जनप्रतिनिधियों से संवाद और बैठक करेंगे. सर्किट हाउस में BJP जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से भी मिलेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और कार्यक्रमों के बाद सीएम रात्रि प्रवास करेंगे और रविवार को अयोध्या के लिए रवाना होंगे.
योगी आदित्यनाथ शनिवार 4 बजे हेलिकॉप्टर से वाराणसी पहुंचे. उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन के मैदान में उतरा, जहां से सीएम योगी का काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचा. पहुंचने के बाद डेढ़ घंटे तक विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर और पार्टी के जिला, क्षेत्रीय पदाधिकारियों से मुलाकात की.
काल भैरव फिर काशी विश्वनाथ जाएंगे योगी
सीएम योगी शाम 7 बजे कालभैरव मंदिर जाएंगे, इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे. दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन करने के बाद 8 बजे श्री लक्ष्मीनारायण मारवाड़ी अस्पताल में डायलिसिस की मशीनों का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद योगी वहां के डॉक्टरों से मुलाकात करेंगे. इन कार्यक्रमों के बाद योगी का काफिला फिर सर्किट हाउस रवाना होगा.
ये भी पढ़ें- संतुलित, समावेशी विकास में देशों की सहायता के लिए PM मोदी ने 'ग्लोबल डेवलपमेंट कॉम्पैक्ट' का प्रस्ताव रखा