Haryana: करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए CM सैनी का नामांकन, कहा- जनता लड़ रही मेरा चुनाव

    हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन किया है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ रही है.

    Haryana CM Nomination/ Twitter
    Haryana CM Nomination/ Twitter

    Haryana CM Nomination

    करनाल:
    हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने करनाल विधानसभा उपचुनाव (Karnal Assembly by-election) के लिए अपना नामांकन किया. नामांकन दाखिल करने की तस्वीरें सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. इस दौरान इन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता मेरा चुनाव लड़ रही है. 

    करनाल विधानसभा उपचुनाव  (Karnal Assembly by-election) से नामांकन करने के बाद सूबे के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘अद्भुत उत्साह के बीच करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. मेरा चुनाव करनाल की जनता लड़ रही है,खुद आपने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ले ली है।करनाल को उसका हक,न्याय और विकास में हिस्सेदारी सदैव में सुनिश्चित करूंगा. पिछले साढ़े 9 वर्षों में सीएम सिटी के नाते और हक के मुताबिक करनाल को जो विकास में हिस्सेदारी मिली उससे कहीं बढ़कर आगे भी आपकी विकास यात्रा जारी रहेगी.’

    अद्भुत उत्साह के बीच करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।

    मेरा चुनाव करनाल की जनता लड़ रही है,खुद आपने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ले ली है।करनाल को उसका हक,न्याय और विकास में हिस्सेदारी सदैव में सुनिश्चित करूंगा।

    पिछले साढ़े 9 वर्षों में सीएम सिटी के नाते और हक के… pic.twitter.com/37eDZFxnA8

    — Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) May 6, 2024


    करनाल लोकसभा से पूर्व CM का नामांकन

    बता दें करनाल लोकसभा सीट से आज ही के दिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नामांकन भरा. 10 संसदीय सीटों वाले हरियाणा के करनाल (Karnal) लोकसभा सीट से पूर्व सीएम मनोहर लाल ने नामांकन करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आज करनाल लोकसभा से नामांकन कर के एक नई यात्रा की शुरुआत कर दी है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि हरियाणा के मेरे परिवारजनों का प्रेम, आशीर्वाद और साथ एक नया इतिहास रचेगा.'

    25 मई को लोकसभा का चुनाव 

    दरअसल हरियाणा (Haryana) में सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा, दरअसल छठे चरण का चुनाव जो कि 25 मई को होने वाला है. देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का दौर चल रहा है. पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल और दूसरे फेज की मतगणना 26 अप्रैल को पूरी हो गई है. इस बार कुल 7 चरणों में चुनाव संपन्न हो रहा है. आखिरी चरण की मतदान प्रक्रिया 1 जून है. वहीं सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.

    यह भी पढ़ें- Haryana: करनाल लोकसभा से पूर्व CM मनोहर लाल ने किया नामांकन, बताया नई यात्रा की शुरुआत

    भारत