Chamoli Cloudburst News: उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, घरों में घुसा मलबा, दो लोग लापता

    Cloud burst in Chamoli Uttarakhand debris entered houses

    Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बार फिर प्रकृति का कहर देखने को मिला है. देर रात थराली तहसील के टूनरी गदेरा क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी. अचानक आई इस आपदा ने न सिर्फ जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि कई लोगों के लिए यह रात कभी न भूलने वाली बन गई है.