Chhattisgarh: 'जयसिंह गो बैक..' चुनाव प्रचार के दौरान कोरबा में राजस्व मंत्री का लोगों ने किया विरोध

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का पहला चरण मंगलवार को समाप्त हो गया. राज्य में 20 सीटों के लिए मतदान हो चुका है, जबकि 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. इस बीच, बुधवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा. जैसे ही लोगों को पता चला कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोहड़िया वार्ड में आमसभा करने वाले हैं, लोगों ने तुरंत सड़क घेर ली और कांग्रेसियों के सामने ही 'जयसिंह वापस जाओ' के नारे लगाने लगे.

जयसिंह के चेहरे पर तनाव

जब मामला बढ़ने लगा तो इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, तब जयसिंह अग्रवाल को कोहड़िया में प्रवासी लोगों के बीच बुलाया गया. इधर पूरे आधे घंटे तक जयसिंह अग्रवाल के चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता था.

ऐसा 15 साल में पहली बार हुआ

15 साल में यह पहली बार है जब कोरबा में जयसिंह वापस जाओ के नारे लगे हैं. बैठक के बीच में एक युवक ने राजस्व मंत्री के खिलाफ नारे भी लगाए, जिससे एसईसीएल और कोरबा के कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन मंत्री के विरोध के बाद यह तय है कि हंगामा जारी रहेगा और 17 को मतदान होगा. नवंबर पर किसी बड़े पैमाने पर असर नहीं पड़ेगा। विस्फोट में तब्दील हो सकता है.

आपको बता दें कि 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग के बाद अब 17 नवंबर को राज्य की 70 सीटों पर वोटिंग होनी है. इन 70 सी टों पर भी कांग्रेस फिलहाल बहुमत में है.