रायपुर, भारत24 डिजिटल डेस्क: Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में स्थानिय पार्टी जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को दूसरे चरण के मतदान से पहले एक बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को आखिरी चरण का मतदान होना है, उससे एक दिन पहले 16 नवंबर गुरुवार को JCC(J) के एक नेता ने पार्टी का दामन छोड़ दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए.
सक्ती विधानसभा से जेसीसीजे पार्टी ने राजकुमार पटेल को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन चुनाव से ठीक एक दिन पहले उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया. राजकुमार पटेल को कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल किया.
इस संबंध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने कहा कि डॉ. चरणदास महंत और कांग्रेस के कार्यों से प्रभावित होकर मैंने जनता कांग्रेस से इस्तीफा दिया है और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूं. उन्होंने अपने समर्थकों से कांग्रेस को वोट देकर जिताने की अपील की.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) प्रत्याशी राजकुमार पटेल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सक्ती विधानसभा में अब 13 उम्मीदवार बच गए हैं. जिनके लिए जनता कल 17 नवंबर को वोट देगी. मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. कानून व्यवस्था की हालात की समीक्षा करके उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं.
और पढ़ें-
महिला पुलिसकर्मियों पर थी इंस्पेक्टर की गंदी निगाह; मनचाही ड्यूटी लगवाने का देता था खुला ऑफर
जयपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, गणपति प्लाजा में निजी लॉकर्स खंगाल रहे अधिकारी