Chhattisgarh Election 2023: दूसरे चरण की 70 सीटों पर वोटिंग जारी, कौन कहां से लड़ रहा चुनाव, जानें पूरी डिटेल

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी शुक्रवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. बाकी 70 सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. आज वोटिंग के जरिए कांग्रेस-बीजेपी समेत सैकड़ों उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. ऐसे में हम इस लेख के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कुल सीटों, उम्मीदवारों और मुख्य पार्टियों के नाम की जानकारी देंगे.

बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट, कौन कहां से लड़ रहे हैं चुनाव 

पहले चरण (07 नवंबर) में 20 सीटों पर वोटिंग हुई थी

पहले चरण (07 नवंबर) में 20 सीटों पर वोटिंग हुई. इन 20 सीटों पर सभी पार्टियों के कुल 223 उम्मीदवार मैदान में थे, इन उम्मीदवारों में 198 पुरुष और 25 महिलाएं थीं. पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

दूसरे चरण (17 नवंबर) को 70 सीटों पर वोटिंग

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए आज 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. कई जगहों से हिंसा और फायरिंग की घटनाएं भी हुईं.

छत्तीसगढ़ के प्रमुख राजनीतिक दल 

छत्तीसगढ़ में मुख्यतः दो प्रमुख पार्टियां हैं. पहला बीजेपी और दूसरा कांग्रेस. कांग्रेस फिलहाल सत्ता में हैं. इससे पहले बीजेपी सत्ता में थी.