छत्तीगढ़ में पहले चरण का मतदान हो चुका है. पहले चरण में राज्य के कुल 20 सीटों पर मतदान हुआ. वहीं 70 सीटों पर 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव कराएंगे. इस बीच दुर्ग के अहिवारा विधान सभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर देखी जा रही है. यह वही सीट है जिससे वर्ष 2018 में भाजपा हैट्रिक करने से चूक गई थी. इस विधानसभा को अनुसूचित जाति के वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. यह विधान सभा जिले के सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र में से एक माना जाता है. इस विधान सभा के अस्तित्व में आने के बाद से ही भाजपा का कब्जा रहा था लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी.
2023 विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा चुनावी मैदान मे कूद गये है,और अपने पार्टी समर्थको के साथ घर घर जाकर अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील भी कर रहे हैं, वो कह रहे है की अहिवारा विधान सभा में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और खस्ताहाल सड़कों को मुख्य समस्या मानते हुए प्राथमिकता से काम करेंगे.
बीजेपी उम्मीदवार डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने आगे कहा कि पिछली बार भाजपा की पराजय के लिए उन्होंने प्रत्याशी चयन को जिम्मेदार बताया, पेशे से शिक्षक रहे डोमन लाल कोर्सेवाड़ा इस विधानसभा में गुरूजी के नाम से भी जाने जाते हैं. जनता की मांग पर भाजपा ने उन्हें दस साल बाद एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है और जनता का स्नेह ही उन्हें विजयी बनाएगा.