रायपुर (छत्तीसगढ़): अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आठ नक्सलियों के मारे जाने के बाद, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने सफल ऑपरेशन के लिए सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगलों में आज नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम 8 नक्सली मारे गए हैं. सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "जब से हमारी सरकार यहां सत्ता में आई है, हम नक्सलवाद से मजबूती से लड़ रहे हैं. हमें डबल इंजन वाली सरकार का लाभ भी मिल रहा है. कई नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. आज भी 8 नक्सली मारे गए हैं. मैं सफल ऑपरेशन के लिए अपने सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं."
'विकसित छत्तीसगढ़' अभियान शुरु
छत्तीसगढ़ के सीएम ने आगे कहा कि उनका अभियान 'विकसित छत्तीसगढ़' शुरू हो गया है और राज्य में सुशासन स्थापित करने और योजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन के लिए हमने कल से विभागों की समीक्षा बैठकें शुरू की हैं. अभी तक 3 दिनों में कुल 4 विभागों की समीक्षा की गई है. हमने अपने कृषि विभाग की समीक्षा की, जिसमें हमारे छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री भी मौजूद थे और कृषि विभाग के सचिवों सहित सभी अधिकारी मौजूद थे. पूरी समीक्षा हो गई है और हमने निर्देश दिया है कि किसानों को समय पर खाद और बीज मिले और किसी भी तरह की कमी न हो. हमने स्वास्थ्य विभाग की भी समीक्षा की और विभाग को उचित दवा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
आईजी पी सुंदरराज ने ये कहा
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पी सुंदरराज ने कहा कि दोनों घायल जवान खतरे से बाहर हैं. बस्तर के आईजी ने बताया, "सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. हमारे तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं और उनमें से एक की मौत हो गई है. अन्य दो को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है और उनका इलाज चल रहा है. दोनों की हालत खतरे से बाहर है."
यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने पार्टी के पहले के सहयोगियों के लिए दरवाज़े बंद किए, कहा- बिल्कुल भी वापस नहीं लिए जाएंगे