Chhattisgarh Chunav: 'कांग्रेस का लक्ष्य जनता को लूटना', महासमुंद में पीएम मोदी ने भूपेश सरकार पर जमकर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की बाकी 70 सीटों पर मतदान के लिए सिर्फ पांच दिन बचे हैं. 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 15 नवंबर की शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. यही वजह है कि त्योहार के बाद भी वरिष्ठ नेता आराम करने के बजाय दौरे कर रहे हैं. पीएम मोदी ने दिवाली के अगले ही दिन राज्य के महासमुंद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें.

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का विकास रथ रोका

पीएम मोदी ने महासमुंद में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि 5 साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का विकास रथ रोका है. राज्य में कांग्रेस ने कई घोटाले किए. इसके आगे पीएम ने कहा कि सूबे के सभी लोग एक आवाज में कह रहे हैं इस बार BJP आ रही है. 

शराबबंदी का वादा अब तक पूरा नहीं 

पीएम ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में शराब बंदी का वादा किया था लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी अब तक वह पूरा नहीं हो पाया है. जनता ने कांग्रेस को अवसर दिया था. पीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार आने पर आदिवासियों के स्वास्थ्य बीजेपी की प्राथमिकता होगी. 

कांग्रेस ने पूरे OBC समाज को चोर कहा- पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में OBC समाज का भी जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पूरे OBC समाज को चोर कहा, कांग्रेस ने OBC को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया. पीएम ने कहा कि हम गरीबों को मुफ्त राशन दे रहे हैं. हमने मुफ्त राशन योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया. छत्तीसगढ़ में 10 लाख से ज्यादा आवास बनाए. 

कांग्रेस का लक्ष्य जनता को लूटना 

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता के भले का हर काम रोका. राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ाया है. कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य जनता को लूटना है. इसलिए कांग्रेस पार्टी अब छत्तीसगढ़ से जा रही है.