'द डिप्लोमैट' की रिलीज से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले जॉन अब्राहम; बोले- खुशी और सम्मान की बात

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने आज भारत के विदेश मंत्री  डॉ. एस जयशंकर के साथ दिल्ली में मुलाकात की. इसी क्रम में दोनों के बीच हुई बातचीत को विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया है.

'द डिप्लोमैट' की रिलीज से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले जॉन अब्राहम; बोले- खुशी और सम्मान की बात
Image Source: Social Media X- S. Jaishankar

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने आज भारत के विदेश मंत्री  डॉ. एस जयशंकर के साथ दिल्ली में मुलाकात की. इसी क्रम में दोनों के बीच हुई बातचीत को विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि @TheJohnAbraham के साथ उनकी नई फिल्म द डिप्लोमैट और फुटबॉल नॉर्थ ईस्ट से संबंधित दिलचस्प बातचीत हुई. 

वहीं दूसरी ओर जॉन अब्राहम ने भी सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक ऐसे व्यक्ति से मिलना मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात थी, जिसे मैं बहुत ध्यान से फॉलो करता हूं, हमने कूटनीति, नॉर्थ ईस्ट और फुटबॉल के अलावा कई अन्य चीजों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वाकई सम्मान की बात है सर! @DrSJaishankar 

होली पर होगी नई फिल्म रिलीज 

दरअसल इन दिनों जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस होली फिल्म रिलीज होने वाली है. बता दें कि द डिप्लोमैट एक सच्ची घटना पर आधारित है. यह वही घटना है जो साल 2017 में घटी थी. वहीं द डिप्लोमैट की कहानी इंडियन लड़की उजमा पर बनी है, जो कि पाकिस्तान में फंस जाती है, फिर इंडियन गवर्नमेंट की वजह से वापस अपने देश आ पाती है. फिलहाल एक्टर इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. 

यह भी पढ़े: दीप्ति साधवानी ने फिर से रनवे पर बिखेरा जलवा, मुंबई में ग्रैंड 'फैशन कनेक्ट' का किया उद्घाटन

पहले नहीं देखा होगा ये अवतार 

द डिप्लोमैट में जॉन अब्राहम को पहले कभी नहीं देखे गए अवतर में दिखाया गया है, जिसमें वह चातुर्य, बुद्धि और बातचीत में निहित एक चरित्र को चित्रित करते हैं. हाल ही में फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी दी गई. वहीं रिलीज से पहले द डिप्लोमैट को विदेश मंत्रालय के लिए मेकर्स ने खास स्क्रीनिंग रखी गई थी. आपको बता दें कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ ही साथ सादिया, कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, रेवती और शहर शहनाज शामिल हैं. इनमे रेवती सुषमा स्वराज का किरदार निभा रही हैं. जॉन इस फिल्म में भारतीय उच्चायोग के राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका में दिखेंगे.