देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में चार धाम यात्रा पिछले तीन वर्षों से लगातार नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है.
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, "सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में चार धाम यात्रा पिछले तीन वर्षों से लगातार नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है."
विज्ञप्ति में कहा गया, ''सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर व्यवस्थाओं और अभूतपूर्व विकास कार्यों के माध्यम से चार धाम यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.''
अब तक 32 लाख से अधिक तीर्थयात्री चार धामों के दर्शन कर चुके हैं
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि अब तक 32 लाख से अधिक तीर्थयात्री चार धामों के दर्शन कर चुके हैं. इससे पहले सीएम धामी ने घोषणा की थी कि तीर्थयात्री 7 अगस्त से हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ मंदिर के दर्शन कर सकेंगे.
उन्होंने कहा, "केदारनाथ धाम की हेली सेवा 7 अगस्त से शुरू होगी और यात्रियों को इसके लिए 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी."
भारी बारिश के कारण केदारनाथ मार्ग पर तीर्थयात्री फंस गए थे
इससे पहले भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर तीर्थयात्री और पर्यटक फंस गए थे. सीएम धामी ने कहा कि आपदा से राज्य में जान-माल का काफी नुकसान हुआ, साथ ही कई जगहों पर कनेक्टिविटी भी बाधित हो गई.
उन्होंने कहा, "आपदा से राज्य में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. 29 स्थानों पर सड़क संपर्क बाधित हो गया है और भूस्खलन भी हुआ है. जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य लोग हमारी मदद के लिए सामने आए हैं. बचाव अभियान अब खत्म हो गया है. हमारा ध्यान सड़क और अन्य कनेक्टिविटी को बहाल करने पर है. हम लोगों के लिए कुछ नए हेलीपैड भी बनाएंगे."
धामी ने कहा, "मैं इस कठिन समय में हमारी मदद करने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं." एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इससे पहले शनिवार को सीएम धामी ने राज्य भर में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिए धन जारी करने को मंजूरी दी.
ये भी पढ़ें- उइगर से जबरन मजदूरी कराने के मामले में चीन स्थित 5 और कंपनियों को अमेरिका ने ब्लैकलिस्ट किया